अल्मोड़ा: शत—प्रतिशत रहा श्रीराम विद्यामंदिर डोटियालगांव का बोर्ड परीक्षाफल
08:23 PM Apr 30, 2024 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के ताकुला ब्लाक अंतर्गत स्थित श्रीराम विद्यामंदिर डोटियालगांव का इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर शत—प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस विद्यालय के 06 बच्चों ने विशेष सम्मान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 04 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाईस्कूल में 03 बच्चों ने ससम्मान प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 14 बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।अच्छे प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।