EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पंतनगर/लालकुआं : लापता बिंदुखत्ता निवासी नरेन्द्र सिंह खाती का शव मिला

12:02 PM Dec 04, 2024 IST | CNE DESK
नरेन्द्र सिंह खाती (फाइल)
Advertisement

रुद्रपुर | बीते दिनों लापता बिंदुखत्ता निवासी नरेन्द्र सिंह खाती का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से बरामद किया है। मृतक एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। नरेंद्र की चाकू मारने के साथ ही गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी बरामद किया गया है।

Advertisement

बता दें कि, 28 नवंबर से गायब चल रहे बिंदुखत्ता निवासी नरेन्द्र सिंह खाती का शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के जंगल किनारे से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट में जुटी हुई है। पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। दरअसल लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था।

Advertisement

28 नवंबर की सुबह वह ड्यूटी को निकला था, लेकिन घर लौट कर नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद परिजनों ने थाना पंतनगर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान युवक ड्यूटी से निकलकर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए कैद हुआ था। लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई नहीं दिया।

थाना पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे कॉम्बिंग कर युवक की तलाश की, साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की। जिसमें से एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए। आरोपी की निशानदेही पर नगला बाईपास से कुछ दूरी पर जंगल किनारे पुलिस ने नरेंद्र खाती का शव बरामद किया है। पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।

Advertisement

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर फायरिंग, आरोपी हिरासत में

Advertisement

 

Related News