EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: देश​भक्ति की भावना से ओतप्रोत पुस्तक 'भारत के शौर्य गीत' विमोचित

01:52 PM Oct 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

x✍️ अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल में अतिथियों ने किया विमोचन
✍️ वरिष्ठ साहित्यकार डा. धाराबल्लभ पाण्डेय की नई उपलब्धि

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक मल्ला महल में ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल में वरिष्ठ साहित्यकार डा. धाराबल्लभ पाण्डेय 'आलोक' की पुस्तक 'भारत के शौर्य गीत' का अतिथियों ने विमोचन किया। इस पुस्तक की भूमिका प्रो. देव सिंह पोखरिया ने लिखी है। पुस्तक देशभक्ति की भावना व प्रेरणा देने वाले गीतों से ओतप्रोत है।

Advertisement

पुस्तक 'भारत के शौर्य गीत' एक काव्य ग्रंथ है। जिसमें भारत माता की वंदना, वीर भूमि के प्रति प्रेम, वीरों का उत्साह, वीरों का बलिदान, वीर बालक—बालिकाओं का राष्ट्र के प्रति प्रेम उनके भाव, उद्गार, नारी का सम्मान, राष्ट्र ध्वज तिरंगे का सम्मान, कश्मीर समस्या का हल, एक राष्ट्र एक संविधान और एक झंडा, पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीद परिवारों की असहय वेदना, हिंदी भाषा, भारत की महान विभूतियां गांधी, शास्त्री, भगत सिंह, आजाद, लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, विवेकानंद, रवींद्र नाथ टैगोर, गोविंद बल्लभ पंत, सुमित्रानंदन पंत, प्रेम चंद, डा. राधा कृष्णन आदि महापुरुषों का गौरव तथा देश प्रेम व देशभक्ति से समन्वित विषयों पर आधारित प्रेरक कविताएं/गीत शामिल हैं। पुस्तक के लेखक डा. पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' के इस अभियान के परिपालन में अपने मौलिक राष्ट्रीय गीतों का संकलन इस पुस्तक में किया गया है।

यहां उल्लेखनीय है कि डा. धाराबल्लभ पांडेय की इससे पूर्व लगभग 20 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें 5000 वर्षीय ईसवीं कलेण्डर, 22500 वर्षीय ईसवी, बंगला व राष्ट्रीय शक संवत का एक संयुक्त कलेण्डर तथा मिठास कुमाउंनी काव्य संग्रह शामिल है। डा. पाण्डेय विभिन्न शैक्षिक एवं साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त हैं। विमोचन कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार नीरज पंत ने किया। मुख्य वक्ता डा. दीपा गुप्ता ने बताया कि डा. पाण्डेय एक उत्कृष्ट साहित्यकार हैं और उनकी अटूट देशप्रेम की भावना से ही यह पुस्तक सामने आई है। विमोचन मौके पर ग्रीन हिल ट्रस्ट की सचिव डा. वसुधा पंत, प्रो. दिवा भट्ट, डा. दीपा गुप्ता, आशुतोष पंत, जेसी भट्ट, डा. हयात रावत, उदय किरौला, नीरज पंत, विपिन जोशी, डा. भूपेंद्र वल्दिया, शिवानी, तारा पाण्डेय, लोकेश पाण्डेय, मीनू जोशी, डा. नीलम नेगी, थ्रीश कपूर समेत सुनीता पंत, प्रो. अनिल जोशी, निर्मल कुमार, डा. सुमन सहाय, प्राची रतूड़ी, मीनाक्षी, कंचन तिवारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Advertisement

Related News