For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

प्रत्याशी को मिला सिर्फ खुद का 01 वोट, परिवार वालों ने भी नहीं दिया साथ !

02:56 PM Jan 26, 2025 IST | Deepak Manral
प्रत्याशी को मिला सिर्फ खुद का 01 वोट  परिवार वालों ने भी नहीं दिया साथ
इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ खुद का 01 वोट, परिवार वालों ने भी नहीं दिया साथ !
Advertisement

रुद्रपुर। किसी शायर ने क्या खूब कहा है, " खुद ही दस्तक दी, खुद ही पुकारा कौन है, हमारे चाहने वाला इस जहां में हमारे सिवा और कौन है !" ऐसा ही कुछ नगर निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी के साथ हो गया। उनको सिर्फ खुद का ही एक वोट पड़ा। उनके घर—परिवर के किसी सदस्य ने तक उनको वोट नहीं दिया।

बता दें कि यह मामला उधम सिंह नगर जनपद का है, जहां एक प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट मिला। यह वोट भी उसका खुद का रहा। समझने वाली बात है कि उसके परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों तक ने उन्हें वोट नहीं दिया। मतगणना का जब परिणाम आया तो उनका दिल बुरी तरह टूट गया। हार से ज्यादा इस बात का गम था कि उनका चाहने वाला उनके सिवा तो इस दुनियां में कोई और है ही नहीं।

सिर्फ खुद का 01 वोट

उल्लेखनीय है कि उधम सिंह नगर जिले के 17 नगर निकायों में देर रात तक शांतिपूर्वक मतगणना होती रही, लेकिन एक नगर पालिका में वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को अपनों का भी आशीर्वाद नहीं मिल पाया। प्रत्याशी को अपने ही एक वोट से संतोष करना पड़ा, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। नगला नगर पालिका में वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट ही मिला, यह उनका खुद का वोट था। 367 वोटरों के वार्ड में प्रत्याशी को अपने वोट के अलावा किसी का मत नहीं मिल पाया।

वार्ड में एक भी चाहने वाला नहीं

जैसे ही मतगणना हुई तो वार्ड 7 गोलगेट से सभासद का चुनाव लड़ रहे चार निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी, लेकिन मजे की बात तो ये थी कि 367 वोटरों की संख्या वाले वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को महज एक वोट ही पड़ा। वहीं, जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 165 वोट तो दूसरे स्थान पर रही भगवती देवी को 118 मत पड़े। जबकि, तीसरे स्थान पर रहे चिराग शर्मा को 76 वोट मिले। वहीं, चौथे स्थान पर रहे वरुण कुमार को सिर्फ अपने ही वोट यानी 1 वोट से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा एक वोट नोटा और 6 वोट रद्द पाए गए।

इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ खुद का 01 वोट
इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ खुद का 01 वोट
Advertisement


Advertisement