बागेश्वर: फर्जी अंकपत्र से बीए में प्रवेश लेने का मामला प्रकाश में आया
✍️ कैंपस प्रभारी से छात्रों ने की शिकायत, कार्यवाही की मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां बीडी पांडे कैंपस में बीए प्रथम सेमेस्टर में फर्जी अंक पत्र के सहारे एक प्रवेश होने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रसंघ सचिव रोहित के नेतृत्व में छात्रों ने इस आशय का एक ज्ञापन कैंपस प्रभारी को सौंपा है। जिसमें धोखाधड़ी करने वाले छात्र के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई है, अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहा है कि बीए प्रथम सेमेस्टर में एक छात्र ने धोखाधड़ी से प्रवेश लिया है। संबंधित छात्र के 12वीं के अंकपत्र फर्जी करार दिया है। यह भी बताया है कि इस अंकपत्र में भौतिकी की प्रयोगात्मक परीक्षा में पूर्णांक 30 होने के बावजूद प्राप्तांक 35 हैं। ऐसे संदेहास्पद मामलों से मेधावी विद्यार्थियों को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा है कि यदि वैधानिक कार्यवाही नहीं हुई, तो एबीवीपी आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में हरेंद्र दानू, कविंद्र रैखोला, बबलू सिंह मेहरा, सौरभ जोशी, पंकज कुमार, पूजा, हरीश कुमार, उमेश सिंह शाही, विक्रम दानू, ललिता दानू, रीतू मिश्रा आदि उपस्थित थे।