EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: प्रचार की आंधी से बागनाथ की नगरी खूब रहा धूम—धड़ाका

09:10 PM Jan 21, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ भाजपा व कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर महौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर अपनी शक्ति का ऐहसास कराया। इस कारण आज नगर में प्रचार का धूम—धड़ाका रहा।

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी सुरेश खेतवाल ने डिग्री कालेज गेट से समर्थकों के साथ रैली निकाल कर नगर भ्रमण कर पूरी ताकत झोंककर शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पूर्व कार्यकाल में नगर के सभी क्षेत्रों का समुचित विकास किया। जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकाल के अधूरे कार्यो को जीतने के बाद पूरा कराने की कोशिश की जाएगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, नगर अध्यक्ष रमेश तिवारी, गिरीश परिहार, राजेन्द्र उपाध्याय, दीपक रौतेला, किशन नगरकोटी पूर्व प्रमुख रेखा खेतवाल आदि शामिल थे। कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन रैली प्रत्याशी गीता रावल के नेतृत्व में समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय तहसील रोड से स्टेशन होते हुए डिग्री कालेज गेट तक पहुंची। वहां से वापस आकर अस्पताल तिराहे से दुग बाजार होते हुए चौक बाजार पहुंचा रैली का समापन तहसील रोड पर कार्यालय में किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गीता रावल ने सभी के सहयोग का आभार जताया और कहा कि जनता का जो प्यार और समर्थन आज मिल रहा है। उससे वो अभिभूत है। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला, पूर्व मंत्री राजेन्द्र टँगड़िया, बंसत कुमार, राजेन्द्र परिहार, रमेश हरड़िया, सुरेंद्र खेतवाल, लोकमणी पाठक, महेश परिहार, नवीन साह, कैलाश मोहन आदि मौजूद थे।

निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली तहसील रोड से शुरू करते हुए स्टेशन रोड से होते हुए कफलखेत, मेहनबूंगा होते हुए बिलौना में रैली का समापन किया। उन्होंने जनता से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। कहा कि नगर के विकास के लिए पार्टी मोह त्याग कर वोट दे। इस दौरान मनोज जोशी, अंकुर उपाध्याय, रिजवान खान, मोहन कोरंगा, नरेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे। नगर पंचायत गरुड़ में भाजपा कांग्रेस द्वारा जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर चुनावी बयार को अपने अपने पक्ष में करने की कोशिश की। जबकि कपकोट नगर पंचायत मैं भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन कर लोगो को रिझाने की कोशिश की। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर समर्थन मांगा।

Advertisement

Related News