EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल विद्युत विभाग के अधीशासी अभियंता से मिला

06:28 PM Sep 27, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गोबिंद सिंह बगड़वाल व प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री राजीव जायसवाल के नेतृत्व में आज एक शिष्टमंडल आज विद्युत विभाग के डी.डी. पांगती अधीशासी अभियन्ता के सुभाष नगर स्थित कार्यालय जाकर मिला।

Advertisement

विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर का दुकान-दुकान व घर-घर जाकर सर्वे चल रहा है जिस पर व्यापारी नेताओं ने जानकारी ली है विद्युत के मीटर किस प्रकार से लगाएंगे जाएंगे दूसरा प्रीपेड रिचार्ज उपभोक्ताओं को किस प्रकार से रिचार्ज कूपन वितरण होगा। प्रीपेड रिचार्ज सरलीकरण के हिसाब से होना चाहिए ताकि आम उपभोक्ता आसानी से विभाग द्वारा या विभाग द्वारा अधिकृत स्थान से रिचार्ज कूपन प्राप्त कर सके विद्युत विभाग द्वारा प्रीपेड विद्युत मीटर का दुकान-दुकान एवं घर-घर जाकर के सर्वे शुरू किया गया है जिसे प्रीपेड विद्युत मीटर लागू करने से पहले विभाग द्वारा हर वार्ड में कैंप लगाया जाना चाहिए तथा हल्द्वानी में सभी व्यापार मंडल एवं जनप्रतिनिधियों को भरोसे में साथ लेकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लागू किया जाना चाहिए। उपभोक्ताओं को समझा कर किस प्रकार से प्रीपेड का हमें कैसे रिचार्ज कराना चाहिए। उपभोक्ताओं को व्यापारियों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए हमें जागरूक रहना पड़ेगा।

Advertisement

इसके लिए व्यापार मंडल द्वारा आज अधीशासी अभियंता से वार्ता कर समझा ज्यादा जटिल समस्या होने पर विद्युत के मानकों के अनुसार विद्युत बिलों में मीटर में दरशाए गए यूनिट के अलावा कई प्रकार के लगने वाले पैसा तथा फिक्सचार्ज भी लोड के हिसाब से अलग-अलग कुछ पैसे हम सब से लिए जा रहे हैं उसका भी आम उपभोक्ता को पता नहीं लग पाता जिस कारण बिजली बहुत महंगी हो चली है इस पर भी रोक लगाई जाए। इसके लिए देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधीशासी अभियंता को एक सुझाव पत्र भी सौंपा।

इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल, प्रदेश उपाध्‍यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, नगर महामं‍त्री राजीव जयसवाल, प्रदेश उपाध्‍यक्ष जगमीत सिंह मीती, नगर उपाध्‍यक्ष परविंदर सिंह प्रिंस, जसविंदर सिंह भसीन, राजेंद्र बमेटा, प्रेम चौधरी, लक्ष्मीनारायण आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement

स्मार्ट प्री-पेड मीटर के मुख्य लाभ

स्मार्ट मीटर ऐसा आधुनिक बिजली मीटर है जिसका कन्ट्रोल उपभोक्ता के हाथ में है। इससे आपको पल पल के बिजली के उपयोग की जानकारी, सभी जरूरी सूचनाओं के सन्देश बिजली के उपयोग की तुलना आदि सहित आसानी से के कई विकल्प मिल जाते हैं। स्मार्ट प्री-पेड मीटर के मुख्य लाभ निम्नवत हैं:-

1. बिलिंग में मानवीय हस्तक्षेप समाप्त।
2. बिलिंग सम्बन्धी शिकायतों में कमी से बेहतर उपभोक्ता संतुष्टि।
3. उपभोक्ता को खपत की डिटेल का विवरण मोबाइल एप पर उपलब्ध।
4. रियल-टाईम उपभोग पर सक्रिय रूप से नजर से बचत के अवसरों की पहचान।
5. हर माह मीटर रीडिंग कराने से छुटकारा।

Advertisement

6. बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज या लेट फीस से छुटकारा।
7. उपभोक्ता पर भारी बकाया हो जाने जैसी समस्या से छुटकारा।
8. घर बैठे मीटर को मोबाइल एप या ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा।
9. वर्तमान में लागू विद्युत दर पर 4% की छूट।
10. छुट्टियों के दिनों में या रात में बैलेंस खत्म होने के बाद भी बिना रूकावट बिजली की उपलब्धता।

11. बजट के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वयं नियंत्रण कर सकेंगे।
12. विद्युत फाल्ट व सप्लाई बाधित होने की तुरंत जानकारी।
13. सोलर लगाने पर इसी मीटर को नेट मीटर में बदल दिया जाएगा।
14. स्मार्ट मीटर के डाटा के आधार पर भविष्य में व्यवस्था में सुधार के लिए योजना बनाने में आसानी।
15. पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने पर कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

Related News