For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

सपना हुआ साकार, बागेश्वर में ही होगा मरीजों का सिटी स्कैन

04:29 PM Jun 14, 2024 IST | CNE DESK
सपना हुआ साकार  बागेश्वर में ही होगा मरीजों का सिटी स्कैन
Advertisement

✍️ मशीन स्थापित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण
✍️ अब सिटी स्कैन के लिए नहीं काटने होंंगे यत्र—तत्र चक्कर

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है। अब मरीजों को राहत देने वाली खबर है। वह यह कि जिला अस्पताल बागेश्वर को अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने जिला अस्पताल में स्थापित सीटी स्कैन मशीन का क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास की मौजूदगी में वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के स्थापित होने से मरीजों को अब प्राइवेट अस्पताल या हायर सेन्टर नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा उन्हें यहीं मिलेगी। जिससे हर्जा—खर्चा व फजीहत बचेगी।

Advertisement

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। प्रदेश के सभी सुदूरवर्ती अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीने,उपकरण देकर दूर दराज की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहूलियत प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन को लेकर जनता की काफी लम्बे समय से मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया। निश्चित ही आने वाले समय मे जनता को इसका लाभ मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिले को सीटी स्कैन मशीन की सौगात मिली है और इसका लाभ यहां की स्थानीय जनता को मिलेगा।

Advertisement

बागेश्वर की विधायक पार्वती दास ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चन्दन रामदास ने जिला अस्पताल में अत्याधुनिक मशीने एवं उपकरण आदि व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सुदृढ़ करने का सपना देखा था। इसी सपने के तहत आज सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में अब सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन उपलब्ध है। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है और मशीनों के स्थापित होने से अब मरीजों को हायर सेंटर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को और बेहतर बनाने का प्रयास होगा। इस मौके पर विधायक कपकोट सुरेश गड़िया ने जिले को सीटी स्कैन मशीन की सौगात मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर एसडीएम बागेश्वर मोनिका, ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रमेश तिवारी, रेडक्रॉस चेयरमैन संजय शाह जगाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुपमा ह्यांकी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, डॉ हरीश पोखरिया, प्रभारी सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Advertisement