For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

चालक को पड़ा मिर्गी का दौरा, डिवाइडर से टकरा खाई की ओर लटक गई कार

06:59 PM Nov 11, 2023 IST | CNE DESK
चालक को पड़ा मिर्गी का दौरा  डिवाइडर से टकरा खाई की ओर लटक गई कार
खाई की ओर लटक गई
Advertisement

📌 अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में सुयालखेत के निकट हादसा

👉 कार में थे पति—पत्नि व एक साल का बच्चा

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर सुयालखेत के पास एक वैगनार सड़क किनारे लगे डिवाइडर से जा ​टकराई। जिसके बार कार का अगला हिस्सा खाई की ओर हवा में लटक गया। कार में एक व्यक्ति अपनी पत्नी व एक साल के बच्चे के साथ सवार था। यह हादसा चालक को ​अचानक मिर्गी का दौरा आ जाने के कारण हुआ।

Advertisement
Advertisement

पड़ा मिर्गी का दौरा, बेकाबू हुई वैगनार

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैगनार संख्या यूके08एवाई870 रामपुर से सोमेश्वर जा रही थी। अचानक सुयालखेत व नवोदय विद्यालय के बीच में चालक को मिर्गी का दौरा आ गया। उसके मुंह से झाग निकलने लगा वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिस कारण वैगनार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई।

Advertisement

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं डिवाइडर भी नीचे खाई में टूट कर गिर गया। जिसके बाद कार हवा में खाई की ओर लटक गई।

चालक के मुंह से निकल रहा था झाग

तभी स्थानीय राहगीर कार में फंसे परिवार की मदद को दौड़े। उन्होंने चालक उसकी पत्नी व एक साल के बच्चे को वाहन से बाहर निकाला। इस बीच एक आल्टो कार चालक ने भी मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक के मुंह से झाग निकल रहा था और वह कांप रहा था। स्थानीय लोगों ने खैरना पुलिस के आने से पहले ही इस परिवार को दूसरी टैक्सी से गंतव्य को रवाना कर दिया।

Advertisement

देवयोग से टल गया भयानक हादसा

अलबत्ता दीपावली से एक रोज पूर्व यहां एक भयानक हादसा होने से बाल—बाल टल गया। यदि सड़क किनारे कार डिवाइडर से नहीं टकराती तो कोई भी बुरी घटना घट सकती थी।

क्या होता है मिर्गी का दौरा !

Advertisement

Advertisement