For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: पहला मुकाबला देहरादून व दूसरा नैनीताल ने जीता

08:26 PM Feb 08, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  पहला मुकाबला देहरादून व दूसरा नैनीताल ने जीता
Advertisement

🖋️ राज्य स्तरीय प्राइजमनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्राइज मनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं विक्टोरिया क्लब की ओर से आयोजित हो रही है। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यापारी अरुण रौतेला एवं प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया।

उद्घाटन मुकाबला देहरादून व चंपावत की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में नैनीताल की टीम ने पिथौरागढ़ को परास्त कर अपना मुकाबला जीता। प्रतियोगिता में राज्यभर से नौ जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा-ए, अल्मोड़ा-बी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रकाश जोशी, बीएस मनकोटी, संजीव शर्मा, हरेंद्र प्रसाद, गिरीश उप्रेती, हिमांशु पेटशाली, सुमीत साह, साकेत, अखिल रतन, एलएम जोशी, विक्रम साह, मनोज सिंह पवार, अजय कुमार, दीप चंद्र जोशी, अतुल वर्मा, दीव्या जोशी, प्रदीप बनकोटी, अशोक मेहता, सौरभ नैनवाल, हरीश गोस्वामी, निर्मला नैनवाल, प्रेम सिंह रावत, प्रशांत मेहरा, विक्रम भंडारी, यशवंत कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement