बागेश्वर: जिलांतर्गत मौसम का पहला हिमपात, पिंडरघाटी में पसरी चांदनी
✍️ पारा लुढ़का, तो ठंड से हाल बेहाल, चरमराने लगी बिजली व संचार सेवाएं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: हिमालयी गांवों में मौसम का पहला हिमपात हो रहा है। सोमवार सुबह चार बजे से रुक-रुक कर बूंदबांदी के साथ बर्फ की फुहारें गिर रहीं हैं। जिससे पिंडर घाटी सफेद चांदी की तरह निखरने लगी है। वहीं, बादल छाए हुए हैं।
पिंडर घाटी के खाती, बाछम, बदियाकोट, कर्मी के विनायक, रिखाड़ी, सोराग के अलावा बघर, रिठकुला में हिमपात हो रहा है। शामा में भी हल्की बर्फ की फुहारें गिर रहीं हैं। निचले क्षेत्रों में मौसम खुष्क बना हुआ है। ठंड से लोग बेहाल होने लगे हैं। हिमपात वाले गांवों में पारा लगातार लुढक रहा है। बिजली तथा संचार सेवाएं भी प्रभावित होने लगी हैं। हालांकि अभी तक कोई सड़क बंद नहीं है। इधर, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हिमपात वाले गांवों में नजर रखने के निर्देश पूर्व में दिए हैं।