For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: अप्रैल शुरू होने के साथ ही धधकने लगे जिले के जंगल

08:39 PM Apr 05, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  अप्रैल शुरू होने के साथ ही धधकने लगे जिले के जंगल
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अप्रैल लगते ही जिले के जंगलों का आग के आगोश में आना शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित चंडिका मंदिर के पास का जंगल गुरुवार की रातभर जलता रहा। इसके अलावा घरमघर रेंज के उपराड़ा व गरुड़ के वज्यूला का जंगल की सुलग रहे हैं। आग के कारण जहां वन संपदा को नुकसान हो रहा है, वहीं तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। वातावरण में फैल रही धुंध से लोगों को आंख में जलन महसूस हो रही है। अड़ोली के जंगल की आग बुझ गई है।

Advertisement

गुरुवार की शाम करीब सात बजे जिला मुख्यालय के जंगल में आग लग गई। आपदा विभाग को लोगों ने आग की सूचना दी। विभाग ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन इसके बावजूद जंगल रातभर जलता रहा। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे आग पर काबू पाया गया। शुक्रवार को धरमघर के उपराड़ा के जंगल में आग लग गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। गरुड़ के वज्यूला का जंगल भी जल रहा है। वन विभाग की टीम मौके के लिए रवना हो गई है।

Advertisement

इसके अलावा जिला मुख्यालय से लगे अड़ोली के जंगल में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के बजाए दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद प्रभागी अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत के निर्देश के बाद गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। वॉटर टेंडर, मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर के माध्यम से उन्होंने आग पर काबू पाया। इस मौके पर नवीन चंद्र, चंद्र राम, जगदीश सिंह, अंजुल पांडे, आनंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement