For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

छात्राओं ने जाना क्यों और क्या हैं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन

07:14 AM May 04, 2024 IST | CNE DESK
छात्राओं ने जाना क्यों और क्या हैं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन
छात्राओं ने जाना क्यों और क्या हैं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन
Advertisement
✒️ कस्तूरबा गांधी बालिका आवास में स्वास्थ्य शिविर

👉 राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजन

✍️ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, छात्राएं पुरस्कृत

सीएनई रिपोर्टर। केंद्र सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवास में राष्ट्रीय बाल व किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK/RKSK) के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisement
Advertisement

कस्तूरबा गांधी बालिका आवास में स्वास्थ्य शिविर
कस्तूरबा गांधी बालिका आवास में स्वास्थ्य शिविर

इस दौरान बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, एनीमिया, उचित खान—पान से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही हीमोग्लोबिन की जांच भी हुई। बच्चों का अन्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। अंत में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में जनपद नैनीताल के सीएमओ कार्यालय से आरकेएसके मैनेजर हेम जलाल, आरकेएसके काउंसलर ओखलकांडा चंद्रा बोहरा व आरबीएसके महिला स्वास्थ्य अधिकारी डालकन्या (LMO) डा. तृप्ति व नर्सिंग आफिसर भावना जीना आदि उपस्थित थे। इनके अलावा छात्रावास की वार्डन सुशीला परगाई व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisement
Advertisement