अल्मोड़ा: सालों से चल रहे आंदोलन की अनदेखी कर रही सरकार
✍️ सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने लगाया आरोप
✍️ धरना देकर डीडीए को समाप्त करने की मांग दोहराई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा के बैनर तले आज मंगलवार को यहां गांधी पार्क पर धरना दिया गया। धरनारत लोगों ने नारेबाजी कर सरकार को अनसुनी के लिए कोसा और डीडीए को तत्काल जनहित में समाप्त करने की पुरजोर मांग दोहराई।
समिति के संयोजक एवं निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में तमाम लोग आज दोपहर 12 बजे गांधी पार्क में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना दिया। इस मौके पर संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण थोपे जाने से लोगों के समक्ष तरह—तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इसी परेशानी के कारण जनता सालों से इसका विरोध कर रही है। इसके खिलाफ लगातार आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार आंदोलन की अनदेखी कर रही है। उन्होंने जनभावनाओं के अनुरुप डीडीए को तत्काल समाप्त करने की मांग की। धरने में मौजूद अन्य लोगों ने भी नारेबाजी करते हुए एक स्वर में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की पुरजोर मांग की। आज धरने में समिति के संयोजक एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, एमसी कांडपाल, प्रताप सिंह सत्याल, हर्ष कनवाल, आनंद सिंह बिष्ट, प्रतेश पांडे, ललित मोहन पंत, दीवान धपोला, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चंद्रशेखर सिंह बनकोटी, आनंद सिंह बगड्वाल, चंद्रमणि भट्ट, शंकर दत्त भट्ट आदि शामिल रहे।