अल्मोड़ा: हठधर्मिता छोड़ छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करे सरकार
✍️ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने उठाई मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने प्रदेश सरकार से अपनी हठधर्मिता छोड़कर तुरंत छात्रसंघ चुनावों की तिथि घोषित करने की मांग की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने छात्रों से दृढ़ता और लोकतांत्रिक तरीकों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने छात्रों को आत्मदाह जैसे कदमों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और प्रभावी तरीके से आंदोलन चलाएं।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष तिवारी ने छात्र नेताओं द्वारा आत्मदाह की कोशिश पर गंभीर चिंता व्यक्त की और प्रदेश सरकार की उदासीनता की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार छात्रों और युवाओं की भावनाओं व उनकी जायज मांगों को समझने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा है कि छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का सरकार का निर्णय युवाओं के आक्रोश को गलत दिशा में ले जा सकता है, जिसके लिए सरकार और विश्वविद्यालयों की कार्य प्रणाली दोषी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है और इसे रोकने की प्रवृत्ति लोकतंत्र के खिलाफ है।