EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

शादी की खुशियां मातम में तब्दील- बारात निकलने से दो घंटे पहले दूल्हे की मौत

11:14 AM Jun 12, 2023 IST | CNE DESK
फोटो मृतक दूल्हे कमलेश निषाद की
Advertisement

UP News | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बेहद दुःखद खबर सामने आई है, यहां बारात निकलने से दो घंटे पहले दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। पलभर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

बारात निकलने से दो घंटे पहले दूल्हे की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में यमुनानगर के घूरपुर थाना के बोंगा बसवार के रहने वाले जोखू लाल निषाद मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। दो बेटों बबलू और रामभवन की शादी पहले हो चुकी है। सबसे छोटा 23 वर्षीय बेटा कमलेश निषाद तमिलनाडु की एक कंपनी में नौकरी करता था। एक महीने पहले वह घर आया था। घर आने के बाद पिता ने उसकी शादी पिपराहटा, डीहा, करछना में तय कर दी थी।

Advertisement

09 जून को कमलेश का तिलक था। रविवार 11 जून को बारात जानी थी। पूरा परिवार बारात की तैयारी में जुटा था। दोपहर हो चुकी थी। बैंड बाजे वाले आ चुके थे। घर पर मेहमानों का मजमा लगा था। बाराती भी आ रहे थे। इसी बीच, दूल्हा कमलेश बाइक से मामा भांजा तिराहे पर कुछ सामान खरीदने के लिए चला गया।

कमलेश मामा भांजा तिराहे पर रीवा हाईवे के एक किनारे बाइक खड़ी करके रोड क्रॉस कर रहा था। तभी प्रयागराज की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बस ने दूल्हा कमलेश निषाद को कुचल दिया। बस उसे 10 मीटर पर घसीटती ले गई। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल कमलेश को लोगों ने एक पिकअप में लादा और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

परिजनों का कहना है कि 2 घंटे में ही बारात निकलने वाली थी। लेकिन उससे पहले कमलेश के मौत की खबर आई। बेटे के मौत की खबर सुनते ही पिता जोखू लाल बेहोश हो गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बस का पीछा किया। लेकिन ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। घटना नैनी कोतवाली इलाके के मामा भांजा तालाब पावर हाउस गेट के सामने की है।

Advertisement

दो बेटियों की आनी थी बारात

कमलेश निषाद की जिस घर में शादी तय हुई थी। वहां दो बेटियों की बारात आनी थी। कमलेश की जिस लड़की से शादी होनी थी, वह बड़ी बेटी थी। दूसरे नंबर की बेटी की शादी इसौटा कोहड़ार, मेजा में तय थी।

लड़की पक्ष की ओर से बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच, जब कमलेश के मौत की खबर पहुंची, तो सारी खुशियां मातम में बदल गईं। इस अनहोनी के बाद छोटी बेटी की शादी परिवार वालो ने गमगीन माहौल में की है।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

इंस्पेक्टर नैनी बृजेश सिंह ने बताया, ''कल देर होने की वजह से पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है। आज दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम होगा। उसके बाद लाश को परिजनों को सौंपा जाएगा।

माता-पिता के 52 लाख रुपए 13 साल बेटी ने ऑनलाइन गेम में उड़ा दिए

हल्द्वानी: प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी,होने वाले पति को भेज दीं निजी फोटो

Related News