For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर जिला पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय 20 फीसदी वृद्धि होगी

06:16 PM Jan 27, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर जिला पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय 20 फीसदी वृद्धि होगी
Advertisement

👉 सामान्य बैठक में प्रस्ताव पारित, नया पंचायत भवन बनेगा
👉 15वें वित्त की धनराशि का समान रुप से हुआ आवंटन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला पंचायत की सामान्य बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। बैठक में संविदा कर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने पर प्रस्ताव पास हुआ है। इसके अलावा जिला पंचायत परिसर में पंचायत भवन बनाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है। 15वें वित्त के ब्जाज की राशि में से 15 लाख रुपये स्वच्छता कार्यक्रम में रखने के बाद चार-चार लाख रुपये सभी सदस्यों में आवंटित कर दिया है। इससे विकास कार्य होंगे।

Advertisement

जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में शनिवार को सामान्य बैठक हुई। इसमें समन्वय समिति से पास प्रस्ताव को भी पास किया गया। जिसमें 15वें वित्त की ब्याज की धनराशि आवंटित की गई। इसमें से 15 लाख रुपये स्वच्छता के लिए रखे हैं, बांकी राशि सभी सदस्यों को चार-चार लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। जिला पंचायत परिसर में जो जगह खाली है, उस पर जिला पंचायत का भवन बनेगा। इसके लिए 67 लाख की राशि पंचायत के पास सुरक्षित है। इसके लिए प्रस्ताव पास हुआ है। जिला पंचायत सभागार का भी निर्माण होगा।

बैठक में संविदा कर्मियों के हित की बात भी बैठक में प्रमुखता से उठी। 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने पर सहमति जताई गई। इसके अलावा सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा। संचालन एएमए एसपी कोटियाल ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, सदस्य हरीश ऐठानी, पूरन गड़िया, सुरेंद्र खेतवाल, गोपाल सिंह किरमोलिया, जनार्दन लोहुमी, नवीन नमन, प्रभा गड़िया, वंदना ऐठानी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement