For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: आभूषण व्यापारी का कई रोज बाद भी नहीं चला पता

08:40 PM Aug 13, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  आभूषण व्यापारी का कई रोज बाद भी नहीं चला पता
Advertisement
















✍️ परिजनों ने मामला बताया संदिग्ध, एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरयू नदी में बहे व्यापारी का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने पर जोर दिया।

Advertisement

मालूम हो कि बीते 28 जुलाई को आभूषण व्यापारी राजू वर्मा पुत्र राधाकृष्ण वर्मा के कथित रुप से सरयू नदी में बह जाने की सूचना मिली थी, लेकिन अभी तक वह नहीं मिल सके हैं। बर्फखाना, ठाकुरगंज, लखनऊ हाल तहसील रोड निवासी अनीता वर्मा पत्नी राजू वर्मा, रत्ना वर्मा, राशि वर्मा पुत्रि राजू वर्मा ने बताया कि वह यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके कमरे में सामान बिखरा हुआ था। कमरे में काम करने वाली मेड के अनुसार राजू वर्मा दूसरे दिन मथुरा व जयपुर सामान खरीदने के लिए जाने वाले थे। उन्होंने बैग में कपड़े, कुछ चांदी का सामान, नगीने व पांच सौ की कुछ गड्डियां रखी थीं। वह 15 वर्ष से चांदी के आभूषण व नगीनों का कारोबार करते थे। उनके पास अधिक रकम होनी चाहिए थी। पुलिस ने जांच में घर के अंदर आर्टीफीशियल पायल, बच्चों के हाथ के धागुले, अंगुठियां, लाकेट व नग, 100 तथा 20 रुपये के नोट बरामद कर उन्हें सौंपे हैं। कहा कि बीते 30 जुलाई को भी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अभी तक कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति नहीं मिल सकी है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement

×