For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा—देहरादून के बीच बहुप्रतीक्षित हेली सेवा का शुभारंभ

08:36 PM Oct 10, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा—देहरादून के बीच बहुप्रतीक्षित हेली सेवा का शुभारंभ
Advertisement


✍️ सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, हैली सेवा से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा पहुंचे अल्मोड़ा
✍️ सुविधा के साथ ही पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: देहरादून-अल्मोड़ा-देहरादून हेली सेवा का आज शुभारंभ हो गया है। इस बहुप्रतीक्षित हेली सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा देहरादून हेलीपैड से हरी झंडी दिखाकर किया। इसी हैली सेवा से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री तथा सांसद अजय टम्टा आज अल्मोड़ा पहुंचे। अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया।

देहरादून से हेली सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री ने हेली सेवा शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शुरू की गई हेली सेवा अल्मोड़ा के पर्यटन व्यवसाय में बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने जनपद एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। अल्मोड़ा के लिए शुरू की गई हेली सेवा से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम, चितई गोलू महाराज, कसार देवी, नंदा देवी, कटारमल जैसे अनेक प्राचीन मंदिर हैं। जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, हेली सेवा से यहां श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ साथ जनपद की आर्थिकी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

हेली सेवा से अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री तथा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। आज अल्मोड़ावासियों समेत इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। हेली सेवा के रूप में मिली इस सौगात के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में हम आगे बढ़े हैं। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि हेली सेवा के आरंभ होने से जनपद में पर्यटन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को हायर सेंटर जल्द से जल्द पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-देहरादून के लिए हेली सेवा सप्ताह में 6 दिन चलेगी। रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार ज्योति धपवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×