EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: जीना जंयती के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय, सीएम धामी भी आएंगे

06:43 PM Aug 01, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ स्व. सोबन सिंह जीना न्यास ने बैठक कर तैयारियों पर किया मंथन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्व. सोबन सिंह जीना न्यास ने आज एक अहम् बैठक आयोजित कर आगामी 4 अगस्त को सोबन सिंह जीना की जयंती के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की। साथ ही तैयारियों पर चर्चा की। बताया गया कि सार्वजनिक कार्यक्रम एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के आडिटोरियम में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे।

Advertisement

न्यास के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पर्वतीय विकास मंत्री रहे कानूनविद् स्व. सोबन सिंह जीना की जयंती कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। न्यास के संयोजक डा. वीडीएस नेगी ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय जीना जयंती के उपलक्ष्य में 03 अगस्त को गणित विभाग सभागार में चतुर्थ व्याख्यानमाला आयोजित करेगा। उन्होंने बताया कि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के आडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिन में एक बजे पहुंचेंगे। जहां मंगलाचरण से उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. सत्यपाल सिंह बिष्ट, सांसद अजय टम्टा समेत पूर्व व वर्तमान विधायक भी भागीदारी करेंगे। इस मौके पर न्यास के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि पिछले कई दशकों से एडवोकेट गोविन्द भण्ड़ारी जयंती कार्यक्रम को आयोजित करते आ रहे हैं। उन्होंने सुझाव रखा कि इस बार अन्य विभूतियों के साथ ही न्यास द्वारा एड. गोविंद भंडारी को जीना अवार्ड से सम्मानित किया जाय। बैठक का संचालन न्यास के संयोजक वीडीएस नेगी ने किया। जिसमें अमिता जीना, लता बोरा, ममता जीना, दयाकृष्ण काण्डपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, डा. जेसी दुर्गापाल, आनन्द सिंह बगड्वाल, कैलाश गुर्रानी, अमित साह, धर्मेन्द्र बिष्ट, महेश बिष्ट, रोहित वर्मा, भुवन वर्मा, मनोहर सिह नेगी, विनय किरौला, भूपेंद्र सिंह वल्दिया आदि शामिल रहे।

Advertisement

Related News