बागेश्वर: युवक पर चाकू से वार करने वाला दबोचा
👉 घायल युवक अस्पताल में भर्ती, आरोपी जेल भेजा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर जान से मारने की नीयत से चाकू से वार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पांच दिन पहले उसने घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस का दी तहरीर में नारायण सिंह पुत्र चंचल सिंह निवासी ग्राम मल्खाडूंगर्चा ने कहा कि उसके पोते पंकज सिंह को 30 नवंबर की शाम शामा बाजार में गंगा सिंह कोरंगा ने मारपीट एवं गाली गलौज की। जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में प्राथमिक चिकित्सालय शामा से जिला चिकित्सालय बागेश्वर रेफर किया। यहां से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उसका इलाज चल रहा है। इस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे के आदेशानुसार टीम गठित की गई। मंगलवार को आरोपी भागने की फिराक में शामा तिराहे के पास खड़ा था। इसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू उसकी चिकन मटन शॉप की दुकान शामा बाजार से बरामद किया गया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 325 आईपीसी की बढ़ोतरी भी की गई।