For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: खिलाड़ियों ने किया अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

07:52 PM Oct 17, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  खिलाड़ियों ने किया अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
Advertisement

✍️ अतिथियों ने बच्चों को खेलों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया
✍️ हवालबाग में दो दिनी ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निकटवती हवालबाग ब्लाक के क्रीड़ा मैदान में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई हैं। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अतिथियों ने बच्चों को खेलों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें मेडल व पुरस्कार बांटे।

Advertisement

समापन समारोह में कार्यक्रम संयोजक एवं पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बच्चों को भविष्य में खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा प्रतियोगिताओं के लिए निरंतर अभ्यास करते रहने के लिए प्रेरित किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी आनंद सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ओम प्रकाश आर्या, राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार के प्रधानाचार्य उमेश पाण्डे, ​विशिष्ट अतिथि राइंका चौरा हवालबाग के प्रधानाचार्य कमान सिंह खरायत ने बच्चों की खेल प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए अव्वल रहे प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पाण्डे और क्रीड़ा प्रभारी धन सिंह धौनी ने संयुक्त रुप से किया। निर्णायक मंडल में नरेंद्र सिंह बनकोटी, मनीषा तिवारी, राजू महंत, नीरु पांडे, ज्योति भारती, बेबी जैड़ा, रेहान अंसारी, संजय वर्मा, जय प्रकाश चंद्रा शामिल रहे। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में डा. प्रदीप सिंह सलाल, नवीन वर्मा, कमलेश जोशी व भगवत सिंह बगड्वाल ने सहयोग दिया।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

गोला फेंक प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में सचिन कुमार प्रथम, सुमित द्वितीय व हिमांशु बिष्ट तृतीय रहे जबकि बालिका वर्ग में लक्ष्मी रौतेला, चांदनी आर्या व हर्षिता बिष्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। लंबी कूद में बालक जूनियर वर्ग के साहिल सिंह नेगी, रक्षित कुमार व प्रशांत जोशी, जूनियर बालिका वर्ग में हिमानी लटवाल, गुंजन आर्या व हिमानी खोलिया ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। उंची कूद में जूनियर बालक वर्ग में लोकेश सिंह नेगी, साहिल सिंह नेगी व अक्षय कुमार, जूनियर बालिका वर्ग में दिया बिष्ट, ज्योति साह व दीप्ति साह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा चक्का फेंक प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग के मनीष कुमार, सचिन कुमार आर्या व गौरव कुमार तथा जूनियर बालिका वर्ग की साक्षी, नेहा जोशी व अनुष्का लटवाल ने क्रमश: प्रथम,​ द्वितीय व तृतीय स्थान पाया।

Advertisement


Advertisement
×