बागेश्वर: प्राथमिक विद्यालय लीती एक शिक्षा मित्र के हवाले
✒️ खफा ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, धमकी दी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट तहसील का राप्रावि लीती एक शिक्षा मित्र के भरोसे चल रहा है। इससे पठन-पाठन में व्यावधान हो रहा है। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान चामो सिंह के नेतृत्व में लीती के ग्रामीण सोमवार जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि उनके विद्यालय में 24 बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्हें सिर्फ एक शिक्षा मित्र के भरोसा छोड़ रखा है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को उन्होंने कई बार विभाग को बता दिया है, लेकिन सुनवाई आज तक नहीं हो पाई है। गत दिनों विभाग ने कई शिक्षकों की पदोन्नति की। इसके बावजूद भी उन्हें शिक्षक नहीं मिला। उन्होंने छात्रसंख्या देखते हुए उनके हितों को सुरक्षित रखने के लिए जल्द शिक्षक देने की मांग की है। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष तारा सिंह, प्रकाश सिंह, हेमा देवी, ललिता देवी, तुलसी, हंसी देवी, भावना देवी, हंसी देवी आदि मौजूद रहे।