For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: अचानक भरभराकर गिरी वि​श्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन की सड़क

09:21 PM Jul 08, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  अचानक भरभराकर गिरी वि​श्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन की सड़क
Advertisement

✍️ खतरा देख सड़क में दोपहिया वाहनों की आवाजाही बंद कराई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लगातार बारिश से सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन को जाने वाली सड़क की सुरक्षा दीवार सोमवार को अचानक भरभराकर गिर गई। सुरक्षा दीवार गिरने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। खतरे की आशंका के मद्देनजर विवि प्रशासन ने दुपहिया वाहनों की आवाजाही इस सड़क पर बंद कर दी है। सड़क ध्वस्त होने से कुलपति, कुलसचिव समेत विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

अत्यधिक वर्षा से सड़क के ऊपरी हिस्से की दीवार में भी झुकाव आ गया है, जिससे देर—सबेर इसके भी ध्वस्त होने की आशंका उभर गई है। विवि के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रशासनिक भवन के सड़क की सुरक्षा दीवार गिरने के साथ ही सड़क पर पड़ी दरारों से भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि जल्द सड़क को ठीक कराया जाएगा।

Advertisement


Advertisement