For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रेरणादायी: विद्यालय ने ली बीमार बच्चों की सुध, मेडिकल कालेज में कराया चेकअप

05:51 PM Nov 08, 2024 IST | CNE DESK
प्रेरणादायी  विद्यालय ने ली बीमार बच्चों की सुध  मेडिकल कालेज में कराया चेकअप
Advertisement

✍️ प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल के निर्देशन में शिक्षकों के साथ अस्पताल गए बच्चे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल ने एक प्रेरणादायी निर्णय लिया और इसके तहत 10 विद्यार्थियों को शिक्षकों की टीम के साथ मेडिकल कालेज अल्मोड़ा भेजा, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

Advertisement

दरअसल, कुछ बच्चे अक्सर बीमार रहते हैं। इसी वजह से उनकी विद्यालय में उपस्थिति भी न्यून रहती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इनकी चिंता की और उनका चेकअप कराकर उपचार देने का निर्णय लिया। इसी क्रम में उन्होंने 10 ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षक—शिक्षिकाओं की टीम के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा भेजा। बच्चे विद्यालय के शिक्षक कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड्वाल एवं सुनीता बोरा के नेतृत्व में अस्पताल पहुंचे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इन बच्चों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार करवाने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि इनके परीक्षणों, आवागमन का वाहन किराया, दवाओं व जलपान आदि का खर्चा अमेरिका में कार्यरत डुबकिया अल्मोड़ा निवासी मनोज बिष्ट ने उनके अनुरोध पर वहन किया है। इस पहल के लिए अभिभावकों व शिक्षक—शिक्षिकाओं ने विद्यालय एवं मनोज बिष्ट की प्रशंसा की है और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Advertisement




Advertisement
×