For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार हठधर्मिता छोड़ डीडीए को करे समाप्त

04:47 PM Nov 05, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  प्रदेश सरकार हठधर्मिता छोड़ डीडीए को करे समाप्त

✍️ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी में दिया धरना, नारेबाजी
✍️ मार्चुला सड़क हादसे में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के​ खिलाफत जारी है। सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा द्वारा आज यहां गांधी पार्क में डीडीए को समाप्त करने की मांग को लेकर साप्ताहिक धरना दिया। मालूम हो कि प्राधिकरण से पहाड़ में कई तरह की परेशानियां लोग झेल रहे हैं। इसी कारण वर्ष 2017 से लगातार समिति के बैनर तले इसका विरोध हो रहा है।

Advertisement

आज आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लगातार सालों से चल रहे आंदोलन की सरकार अनदेखी कर रही है और हठधर्मिता के चलते मांग को पूरा करने में आनाकानी दिखा रही है। उन्होंने डीडीए को अव्यवहारिक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्राधिकरण को समाप्त करने में ही जनहित है और सरकार को तत्काल इसे खत्म कर देना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी जिला विकास प्राधिकरण का पुरजोर विरोध किया और इसके समाप्त करने की मांग उठाई। इस दौरान डीडीए एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई।

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने गत दिवस जिले के मार्चुला क्षेत्र में हुई भीषण बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। दो मिनट का मौन रखकर इस हादसे में मारे गए 36 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की। इसके साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। धरने में समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी समेत हेम चंद्र जोशी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश प​रिहार, प्रतेश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, महेश चंद्र आर्या, ललित मोहन पंत, प्रताप सिंह सत्याल, चंद्रमणि भट्ट, आनंद सिंह बगड्वाल, मोहन चंद्र सनवाल आदि शामिल रहे।

Advertisement




Advertisement
×