अल्मोड़ाः नाबालिग लड़की को भगाने वाला इनामी वांछित हत्थे चढ़ा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः गत माह थाना देघाट अंतर्गत से एक नाबालिग लड़की को भगाने वाला इनामी वांछित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जो बिहार निवासी है। बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी पहले ही बरामद हो चुकी है।
मामले के मुताबिक 06 नवंबर 2024 को देघाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना देघाट में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को मनीष कुमार पुत्र विजय साह निवासी पकड़ी दयाल वार्ड, पूर्वी चम्पारण, बिहार बहला-फुसलाकर भगा ले गया। तहरीर के आधार पर थाना देघाट में आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) बीएनएस के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी थी। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर इसकी विवेचना उप निरीक्षक बरखा कन्याल को सौंपी गई। साथ ही फरार इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। विवेचक बरखा कन्याल द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही कर पूर्व में ही नाबालिग बालिका को बरामद करते हुए पंजीकृत एफआईआर में धारा 65(1) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी। आज वांछित अारोपी मनीष कुमार को डाकघर अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बरखा कन्याल, अपर उप निरीक्षक गणेश राणा, कांस्टेबल महेंद्र सिंह शामिल रहे।