EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: कुंवारी गांव के 54 परिवारों के विस्थापन की राह खुली, 02.29 करोड़ आवंटित

07:33 PM Nov 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ विस्था​पित करने को शासन की अनुमति मिली, एसडीएम कपकोट को धनावंटित

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि ग्राम कुंवारी को विस्थापित करने के लिए शासन से अनुमति मिल चुकी है। प्रभावित परिवारों को 2 करोड़ 29 लाख 50 हजार की धनराशि एसडीएम कपकोट को आवंटित की गई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि तहसील कपकोट के कुंवारी में वर्ष 2018 से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण अत्यधिक संवेदनशील ग्राम कुंवारी के 76 प्रभावित परिवारों का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाये जाने उपरांत चिन्हिकरण किया गया था। प्रथम चरण में शासन स्तर से 18 परिवारों के विस्थापन हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी थी। अवशेष 58 परिवारों में से 03 परिवार स्वयं के संसाधनों से विस्थापित हो गए जबकि 01 प्रभावित परिवार में एकमात्र महिला मुखिया की मृत्यु हो गई। शेष 54 प्रभावित परिवारों के विस्थापन/पुनर्वास हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों के कम में 2,29,50,000 रुपये (दो करोड़ उनतीस लाख पचास हजार) की धनराशि उप जिलाधिकारी कपकोट को आवंटित की गयी। ग्राम कुंवारी के आपदाग्रस्त 54 परिवारों को ग्राम कुंवारी में ही विस्थापित किया जाएगा।

Advertisement

Related News