For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

मां कोटभ्रामरी की कृपा से समृद्ध है पूरा क्षेत्र: अजय टम्टा

10:34 PM Sep 10, 2024 IST | CNE DESK
मां कोटभ्रामरी की कृपा से समृद्ध है पूरा क्षेत्र  अजय टम्टा
Advertisement

✍️ बागेश्वर जिलांतर्गत प्रसिद्ध कोट भ्रामरी के मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कत्यूरघाटी की अटूट आस्था के केंद्र कोट भ्रामरी में आज नंदाष्टमी मेले का आगाज हो गया है। दो दिवसीय मेले का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास व पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों व सांस्कृतिक टीमों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कोट भ्रामरी मंदिर के निकट संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबडेकर की मूर्ति का अनावरण किया।

Advertisement

मुख्य अतिथि श्री टम्टा ने कत्यूर घाटी के कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले को कुमाऊं व गढ़वाल के सांस्कृतिक रिश्तों की डोर बताते हुए कहा कि मां कोट भ्रामरी का पवित्र स्थान है। मां भ्रामरी की कृपा से यह क्षेत्र बेहद संपन्न और समृद्ध है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि बीते कई वर्षों से मेला समिति नंदाष्टमी मेले का सफल आयोजन कर रही है। श्री टम्टा ने कहा कि डंगोली में आयोजित होने वाला यह मेला हमारी संस्कृति का प्रमुख मेला है। कत्यूर घाटी का यह मेला आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं एवं इन मेलों के माध्यम से ही नई पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ती है। यह मेले लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान करते हैं।

Advertisement

दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने सभी को नंदाष्टमी मेले की शुभकामनाएं देते कहा कि कोट भ्रामरी मेला हमारी लोक संस्कृति,आस्था और परंपराओं का संगम है। विधायक पार्वती दास ने कहा कि यह मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ ही हमारी संस्कृति का भी संवर्धन करता है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि पुरानी परंपराओं को निभाने और आगे बढ़ाने की ऊर्जा आने वाली पीढ़ी को मिलते रहनी चाहिए। पीढ़ी दर पीढ़ी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर डीएम आशीष भटगांई,एसपी चन्द्रशेखर आर घोडके सीडीओ आरसी तिवारी, मेलाधिकारी/ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट घनश्याम जोशी,जनार्दन लोहुमी,जेसी आर्या, जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह किरमोलिया, सुनीता आर्या, डी पी जोशी, जयेष्ठ प्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा, मडंल अध्यक्ष भाजपा हरीश रावत, कांग्रेस गिरीश कोरंगा, लक्ष्मण आर्या, राजू नेगी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदन अलमिया, देवेंद्र गोस्वामी, चंद्र शेखर बड़सीला ने किया।

Advertisement


















×