EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: विजेता टीम को मिलेंगे 11 हजार इनाम व ट्रॉफी

05:33 PM Mar 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान में 19 मार्च को पुरुष खड़ी होली होगी

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान में 19 मार्च को पुरुष खड़ी होली गायन प्रतियोगिता आयोजित होगी। विजेता टीम को 11 हजार रुपये नगद व एक ट्रॉफी मिलेगी। एक दल में 12 सदस्यों का होना अनिवार्य होगा। एक टीम को प्रदर्शन करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। संगीत परिधान व प्रदर्शन के आधार पर निर्णय होगा।

Advertisement

आयोजकों ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को बागनाथ मंदिर परिसर में युबह 11 बजे से होली गायन प्रतियोगिता शुरू होगी। कार्यक्रम का मकसद अपनी इस होली गायकी धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का है। शास्त्रीय संगीत से लयबद्ध इन होलियों को युवा पीढ़ी भी सीखे इसके भी प्रयास लगातार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्णायकों का निर्णय सर्वमान्य होगा। भाग लेने वाले प्रतिभागीय 17 मार्च तक मोबाइल नंबर 9761170003 तथा 9412105756 में संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कवि जोशी, सचिव पुष्कर सिंह किरमोलिया व अनिल कार्की मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हेम जोशी, इंदू चौधरी, सचिव पुष्कर किरमोलिया, उप सचिव राहुल साह, कोषाध्यक्ष जगदीश कार्की व कार्यक्रम संचालक उमेश जोशी आदि करेंगे।

Advertisement

Related News