अल्मोड़ा: गधेरे में बहा युवक नहीं मिला, स्कूटी से घर आ रहा शिक्षक लापता
✍️ लगातार चल रहा सर्च अभियान, अभी तक कोई सुराग नहीं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के धौलछीना थानांतर्गत एक 25 वर्षीय युवक कसाण बैंड का गधेरा पार करते वक्त गधेरे के तेज बहाव में बह गया था। जिसकी तलाश जारी है, किंतु अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं दन्या थानांतर्गत मकड़ाऊ से दो दिन पहले स्कूटी से अल्मोड़ा के लिए निकले थे, मगर लापता हो गए। उनकी खोज के लिए भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है, किंतु अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
पहला मामला 14 सितंबर 2024 की प्रातः का है, जब बुडेरा बेरीनाग निवासी शंभू पुत्र पूरन राम कसाण बैंड के पास एक गधेरे को पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया। इसके बाद धौलछीना पुलिस, एसडीआरएफ टीम व ग्रामीणों ने लापता युवक की तलाश के लिये लगातार सर्च अभियान चलाया है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
दूसरा मामला 13 सितंबर 2024 का है। इस दिन धारानौला अल्मोड़ा निवासी शिक्षक संजय कुमार टम्टा पुत्र खीम राम टम्टा दन्या थानांतर्गत अपने तैनाती स्थल मकड़ाऊ से प्रात: साढ़े नौ बजे स्कूटी संख्या यूके 01 डी 2735 से अल्मोड़ा को निकले थे, परंतु घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने यत्र—तत्र पता लगाया किंतु जब कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने 15 सिंतबर 2024 को थाना दन्या में गुमशुदगी दर्ज़ करायी। थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमशुदा शिक्षक की परिजनों को साथ लेकर आज मकड़ाऊ से पनुवानौला तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला, इतना पता लगा कि गुमशुदा शिक्षक 13 सितंबर को दोपहर 11:45 बजे स्कूटी से ईको ग्रीन विलेज रिजॉर्ट आरतोला के सामने से जाते हुए देखे गए। पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है, अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सर्च अभियान जारी है।