EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लग्जरी कार में सवार युवकों ने पुलिस को दिखाई गुंडई, पुलिस ने सिखाया सबक

05:52 PM Oct 11, 2024 IST | Deepak Manral
लग्जरी कार में सवार युवकों ने पुलिस को दिखाई गुंडई, पुलिस ने सिखाया सबक
Advertisement

ओवरस्पीड क्यों, पूछने पर अभद्रता पर उतरे कार सवार

06 युवकों के विरुद्ध हुई कार्रवाई, वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। रात के पहर ड्यूटी पर तैनात पुलिस को भोटिया पड़ाव से काठगोदाम की ओर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार फॉक्सवैगन कार (Volkswagen) आती दिखाई दी। कार को जब नरीमन तिराहे पर रोका गया तो वाहन में सवार लड़के पुलिस के साथ अभद्रता पर उतर आए। जिस पर इन युवकों को सबक सिखाते हुए कार सीज कर दी गई। कार सवार छह युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई गई।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम जनपद में लगातार वाहन चेकिंग एवं अराजक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान एक काले रंग की कार ओवर स्पीड व खतरनाक तरीके से भोटिया पड़ाव से काठगोदाम की ओर जाते हुए दिखाई दी। जिसकी सूचना काठगोदाम थाने को वाहन रोकने हेतु बैरियर लगाने को बताया गया।

Advertisement

पुलिस के साथ इन युवकों ने की अ​भद्रता

वाहन को नारीमन तिराहे पर रोका गया। वाहन संख्या UK06R-5443 फोक्सवेगन कार वाहन में सवार लोगों को चेक किया गया तो वाहन को चालक मौ. कैफ निवासी किदवई नगर रेलवे बाजार वार्ड नंबर- 22 हल्द्वानी उम्र- 20 वर्ष चला रहा था। जिसमें अन्य 05 युवक सवार थे। जिनमें हुजैफ खान निवासी किदवई नगर हल्द्वानी, मौ. हसान निवासी किदवई नगर हल्द्वानी उम्र- 19 वर्ष, अब्दुल कासिव अंसारी निवासी लाइन नंबर- 18 किदवई नगर हल्द्वानी उम्र- 18 वर्ष, नावेद हुसैन निवासी किवई नगर उम्र- 20 वर्ष, मौ. आतिफ खान जवाहर नगर नियर जैम फैक्ट्री के पास, थाना हल्द्वानी, उम्र- 19 वर्ष सवार थे। पुलिस के अनुसार चालक से जब कागजात, वाहन ओवरस्पीड व खतरनीक तरीके से चलाने के संबंध में पूछा गया तो सभी अभद्रता पर उतर आये। अतएव नियमों का उल्लंघन करने व अभद्रता करने पर वाहन में सवार सभी युवकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कार सीज की गई।

Advertisement

Related News