For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: सब्जी मंडी संचालक के घर में हुई चोरी का पर्दाफाश

08:01 PM Mar 28, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  सब्जी मंडी संचालक के घर में हुई चोरी का पर्दाफाश
Advertisement

✍🏿 चोर दबोचा और चोरी का माल बरामद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शामा सब्जी मंडी के संचालक के घर में हुई चोरी का पुलिस ने शु्क्रवार को पर्दाफाश कर लिया है। चोर को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।

Advertisement

मालूम हो कि बीते 26 मार्च को शामा सब्जी मंडी भराड़ी रोड के व्यापारी हरीश कोरंगा पुत्र लक्ष्मण सिंह कोरंगा ने कोतवाली में प्राथमिकी दी। जिसमें कहा कि वह 25 मार्च को सुबह 11 बजे दुकान बंद कर अपने गांव शामा चले गए। दूसरे दिन अपने घर से दुकान पर वापस आए। दुकान के ताले नहीं थे। अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे से दो लेपटाप तथा रुपये का वैग, अन्य समाग्री गायब थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। एक व्यक्ति कमरे तथा दुकान में दिखाई दिया। सीसीटीवी के अनुसार व्यक्ति की पहचान परिवेश खेतवाल पुत्र जीवन सिंह खेतवाल के रूप में हुई। कोतवाली में धारा 457/380 में मामला पंजीकृत किया गया।
गठित टीम ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक केएस नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की। छानबीन कर आरोपी 25 वर्षीय परवेश खेतवाल पुत्र जीवन सिंह खेतवाल, निवासी कठायतबाड़ा को बाइपास पुल से कच्ची सड़क किनारे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित चोरी का सामान लेकर भागने के फिराक में था।
चोरी का सामान बरामद

आरोपित ने चोरी किए गए सामान को बालीघाट शिव मंदिर (रीमा वाली रोड) में एक काले रंग के बैग में छुपाकर रखा गया था। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामान दो लैपटाप, एक ऐलेक्शा ऐमेजोन काले रंग का, एक कांच का गोल टिफन, एक लोवर, एक जैकेट, एक स्टीकर, भारतीय स्टेट बैक के तीन फटे चेक, 225 रुपये बरामद हुए।

Advertisement

Advertisement
×