For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: इंटर कक्षाओं में करीब डेढ़ सौ छात्राएं और प्रवक्ताओं का टोटा

08:24 PM May 10, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  इंटर कक्षाओं में करीब डेढ़ सौ छात्राएं और प्रवक्ताओं का टोटा
सांकेतिक चित्र।
Advertisement

✍️ राजकीय बालिका इंटर कालेज दन्या की पीड़ा, सीईओ को ज्ञापन
✍️ पूरे ब्लाक का एकमात्र राजकीय बालिका इंटर कालेज है ये विद्यालय

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज दन्या है, जो पूरे विकासखंड का एकमात्र राजकीय बालिका इंटर कालेज है और यहां करीब साढ़े तीन सौ छात्राएं अध्ययनरत हैं। मगर इस विद्यालय में प्रवक्ताओं के पद रिक्त रहने से इंटर कक्षाओं की पढ़ाई में खलल पड़ रहा है। हालात ये है कि इंटर कला वर्ग में 04 विषयों के प्रवक्ता सालों से नहीं हैं, वहीं विज्ञान वर्ग में प्रवक्ता नहीं होने से इस वर्ग से पढ़ने की इच्छुक छात्राओं को अन्यत्र प्रवेश लेना पड़ रहा है।

Advertisement

विद्यालय की इस स्थिति से चिंतित शिक्षक अभिभावक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि शैक्षिक सत्र 2024—25 में इस विद्यालय में कुल 340 छात्राएं अध्ययनरत हैं। यह विद्यालय धौलादेवी ब्लाक का एकमात्र बालिका इंटर कालेज है। इसमें इंटरमीडिएट कलावर्ग में 11वीं कक्षा में 69 व 12वीं कक्षा में 78 छात्राएं हैं, किंतु 5—6 सालों से हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र विषयों के प्रवक्ता नहीं हैं। जिसका सीधा असर छात्राओं के अध्ययन पर पड़ रहा है। सिर्फ कला वर्ग ही नहीं बल्कि विज्ञान वर्ग में भी वर्ष 2021 से प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। ऐसे में विज्ञान वर्ग से पढ़ने की इच्छुक छात्राओं को अन्यत्र प्रवेश लेना पड़ रहा है। शिक्षक—अभिभावक संघ के अध्यक्ष शिव दत्त पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि इस​ विद्यालय में छात्राओं के हित को देखते हुए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाए और जब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।

Advertisement
Advertisement