बागेश्वर: सरयू पुल के खुलने की उम्मीद पर फिर संशय की स्थिति
⏭️ जांच को आने वाली टीम का दौरा फिलहाल स्थगित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरयू नदी पर बना पैदल पुल को खोले जाने को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी है, क्योंकि जांच के लिए दिल्ली से आने वाली टीम का दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है। इसकी वजह दिल्ली में होने वाले चुनाव को बताया जा रहा है। टीम का दौरा रद होने से बागेश्वर के व्यापारी चिंतित हैं। मालूम हो कि हाल में व्यापारियों ने पुल खोलने की मांग को लेकर एक दिन बाजार बंद किया था।
मालूम हो कि झूला पुल पिछले साल आयोजित उत्तरायणी मेले से बंद है। प्रशासन ने एक्सपर्ट की टीम रिपोर्ट के बाद ही इसे खोलने की बात की थी। इसके विरोध में व्यापारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। नौ जनवरी को उन्होंने बाजार बंद किया। साथ ही उत्तरायणी मेले के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। तब प्रशासन ने व्यापारियों को बताया कि एक्टपर्ट टीम फरवरी में आएगी इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी, लेकिन अब टीम का दौरा स्थगित हो गया है। सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट नई दिल्ली से एक्पर्ट की टीम आनी थी। दिल्ली में चुनाव के कारण टीम का दौरा हुआ स्थगित हुआ है। टीम का दौरा स्थगित होने से व्यापारियों को झटका लगा है। अब पुल कब खुलेगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है।
टीम से लगातर संपर्क: ईई
लोक निर्माण विभाग बागेश्वर के अधिशासी अभियंता धन सिंह कुटियाल का इस मामले पर कहना है कि जांच को आने वाली टीम की ओर से चुनाव के कारण अभी आने में असमर्थता जता दी गई है। उन्होंने कहा है कि इस टीम से लगातार संपर्क किया जा रहा है। जल्द आने के लिये पत्राचार किया जा रहा है।