For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में खराब व बंद पड़े शौचालयों का सुधलेवा कोई नहीं !

06:12 PM Dec 08, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में खराब व बंद पड़े शौचालयों का सुधलेवा कोई नहीं
अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में खराब व बंद पड़े शौचालयों का सुधलेवा कोई नहीं !
Advertisement

📌 बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने पुन: उठाया मामला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां कलेक्ट्रेट परिसर में खराब व बंद शौचालयों को ठीक करवाने हेतु शासन—प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवींद्र पंत की ओर से काफी समय पूर्व ज्ञापन प्रेषित किए गए थे।

एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा व कुमाऊं कमिश्नर को आज पनु: ज्ञापन भेजकर अपने पूर्व प्रेषित ज्ञापनों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर अल्मोड़ा के खराब/बंद शौचालयों को ठीक करवाने व खुलवाने हेतु आग्रह पूर्व में भी किया गया था। एक दीर्घ अवधि व्यतीत हो जाने के बावजूद भी स्थितियों में कोई बदलाव नहीं आया है।

Advertisement

उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य भवन के पीछे की तरफ बने हुए दो टीन शेड्स (जनमिलन केंद्र) जो कि वर्तमान में जिला प्रशासन की अस्थाई व्यवस्था के तहत दस्तावेज लेखकों व अधिवक्ताओं द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे हैं। उनके भीतर शौचालयों का निर्माण कराने, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, इन टीन शेड्स के भीतर नियमित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, इन टीन शेड्स के पीछे निर्मित शौचालयों, जनरेटर रूम के बगल में स्थित एकमात्र महिला शौचालय को ठीक करवाने की मांग की है। उन्होंने महिला शौचालयों को खुलवाने व दोनों टीन शेड्स के बीच की गैलरी में दोनों तरफ गेट लगवाए जाने की मांग भी की है।

बेतालघाट : अवैध खनन करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, वाहन सीज

Advertisement


Advertisement
×