EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन के ठोस प्रयास हों—बलोदी

09:01 PM May 06, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सीईओ व डीईओ ने बैठक में प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबादत्त बलोदी व जिला शिक्षा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि विद्यालयों के संचालन की व्यवस्था चाक—चौबंद रहे और शैक्षिक उन्नयन के लिए ठोस प्रयास ​हों। यह निर्देश आज यहां आयोजित प्रधानाचार्यों की बैठक में दिए गए। इस बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई और समस्याओं को सुनते हुए उनका निदान किया गया।

Advertisement

आज जिले के द्वाराहाट, चौखुटिया, सल्ट, ताड़ीखेत व भिकियासैंण विकासखंडों के सभी शासकीय, अशासकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की आम बैठक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबादत्त बलोदी तथा संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने किया। बैठक में जिला ​शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चन्दन सिंह बिष्ट भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री बलोदी व जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक श्री बिष्ट ने विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया। शैक्षिक उन्नयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को दिए।

Advertisement

बैठक में फायर सीजन में विद्यालयों को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रयासों, एसएमसी व पीटीए के गठन, नये सत्र में शिक्षण कार्य के सुचारु संचालन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट—गाइड व खेल प्रतियोगिताओं तथा भावी कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और इस संबंध में दिशा—निर्देश दिए गए। इस बैठक में पेंशन प्रकरणों, कार्मिकों की रिक्तियों, शिक्षकों लंबित​ चयन/प्रोन्नत वेतनमानों, मध्याह्न भोजन, पानी, बिजली व शौचालयों, जीर्ण—क्षीण भवनों, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति, कक्षावार नवीन प्रवेश, विद्यालय समीक्षा केंद्र में पंजीकरण, साइकिल योजना व मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना आदि की स्थिति जानी गई।

Advertisement

Related News