For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: पोलिंग पार्टियों को राह में कोई बाधा नहीं होने पाए—नबियाल

09:00 PM Apr 13, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  पोलिंग पार्टियों को राह में कोई बाधा नहीं होने पाए—नबियाल
Advertisement

✍🏻 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मार्ग दुरुस्त करने के दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव पोलिंग पार्टियों के संचरण में कोई बाधा नहीं होने चाहिए। सड़क, रास्तों की सर्वे कर ली जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करें। संभव नहीं होने पर वैकल्पिक मार्ग का प्लान भी तैयार करना है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल ने शनिवार को सड़क तथा कार्यदायी संस्थानों की बैठक में यह निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोटर मार्ग, पैदल रास्तों की वृहद सर्वे की जाएगी। अतिवृष्टि, भूस्खलन संभावित मार्ग चयनित होंगे। पोलिंग पार्टियों के संचरण के लिए रूट चार्ट के अनुसार वैकल्पक प्लान तैयार करेंगे। सुलभ आवागमन सुनिश्चित कराएंगे। संवेदनशील मार्ग पर लोडर मशीन तथा आपरेटर नियुक्त करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट समन्वय बनाए रखें। सड़कों की मानिटरिंग के लिए एक-एक नोडल अधिकारी भी नामित किया। उन्होंने सेक्टर वार विस्तृत प्लान तैयार कर सूची एआरओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एआरओ मोनिका, अनुराग आर्य सहित कार्यदासी संस्थाओं के अभियंता उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement