बागेश्वर: सड़क पर दो चालकों का हंगामा और लगा लंबा जाम
👉 पास लेने को लेकर भिड़े ट्रक चालक व कार चालक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गिरेछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग में नदीगांव के समीप पास लेने को लेकर चालकों में बहस हो गई। जिससे लंबा जाम लग गया। मुख्यमंत्री के कपकोट कार्यक्रम की व्यवस्था को आ रहे जवान जाम में फंस गए। वहां हंगामा खड़ा हो गया। धक्कामुक्की भी होने लगी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका।
सोमवार को अपराह्न गिरेछीना की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। वितरीत दिशा से आल्टो कार थी। सड़क संकरी होने से दोनों पीछे हटने को तैयार नहीं थे। ट्रक में माल लदा हुआ था और पीछे से कई वाहनों की कतार थी। आल्टो वाहन चालक ट्रक चालक से भिड़ गया। मारपीट पर उतारू होने लगा। ट्रक चालक वाहन से वाहन नहीं निकला। जाम लंबा होने पर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। आल्टो कार चालक को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह धक्का-मुक्की में उतारू हो गया। जिससे वहां हंगामा होने लगा। स्थानीय लोगों के मदद से कार को हटाया गया और जाम खुल सका।