EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: काली चतुर्दशी को काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना को लगा तांता

04:44 PM Aug 03, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सावन की काली चतुर्दशी पर काल भैरव मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना की। मनौती पूरी होने पर प्रतिवर्ष यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सावन की छोटी शिवरात्रि को संतों ने भी भजन-कीर्तन का आयोजन किया। जिससे बागनाथ नगरी पूरी शिवमय रही।

काली चतुर्दशी पर भगवान बागनाथ व काल भैरव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने सरयू-गोमती संगम तट पर स्नान के बाद मंदिरों में जल चढ़ाया तथा पूजा-अर्चना की। प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में भी दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की तथा मनौतियां मांगी। उधर, कांडा के कालिका मंदिर, कपकोट के शिव मंदिर समेत काफलीगैर आदि स्थानों में मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।

Advertisement

Related News