EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलेगा काफी रोजगार: डा. धन सिंह रावत

03:42 PM Nov 30, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में पहुंचे प्रभारी मंत्री
👉 सीएम धामी द्वारा वर्चुअली 58 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे और जहां उन्होंने लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ये लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअली माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी से किए। जिसमें अल्मोड़ा जिले के लिए 6464.97 लाख रुपये की 58 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ।

Advertisement

इस दौरान मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री ने डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है, वे सभी जिले के लोगों के लिए कारगर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की धामी सरकार लगातार जनहित में किए जा रहे कार्यों से नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही है तथा लगातार राज्य जो अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है। मंत्री ने कहा कि आगामी वक्त में प्रदेश सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का काम करने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं ब्लाकवार जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करवाएंगे।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों ने विभागीय योजनाओं के स्टाल भी लगाए थे, जिनके माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, डीएम विनीत तोमर, सीडीओ आकांक्षा कोंडे समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कुल 6464.97 लाख रूपये की योजनाओं/परियोजाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें 2485.71 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं 3979.26 लाख रूपये की योजनाओं/परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

Advertisement

Related News