EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी ब्रेकिंग : आदतन अपराधी हैं यह चारों, 06 माह के लिए हुए जिला बदर

02:21 PM Dec 20, 2023 IST | CNE DESK
आदतन अपराधी हैं यह चारों, 06 माह के लिए हुए जिला बदर
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले चार लोगों को छह—छह माह के लिया जिला बदर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह चारों आदतन अपराधी हैं और नशे के अवैध कारोबर से जुड़े रहे हैं।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को अपराध एवं नशे से मुक्ति दिलाने हेतु समस्त प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्षनीरज भाकुनी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

Advertisement

जिसके बाद आदतन नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले 04 अपराधियों को जिनके विरूद्ध पूर्व में ही थाना बनभूलपुरा में नशीले पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने के संबंध मे अभियोग दर्ज है, की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

जिला बदर का आदेश प्राप्त होने पर चारों को 06-06 माह की अवधि हेतु जिला बदर किया गया है। इन लोगों को छह माह की अवधि के दौरान बिना अनुमति जनपद में प्रवेश ना करने की हिदायत दी गई गयी।

Advertisement

जिला बदर आरोपियों का विवरण —

जिला बदर किए गए आरोपियों में मुजाहिद पुत्र बाहर अली निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 24 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल, हसीन पुत्र महेन्दी हसन निवासी गफूर बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल, अब्दुल बहाव पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा के अलावा रियासत पुत्र लियाकत निवासी नई बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल शामिल हैं।

यह रहे पुलिस टीम में शामिल —

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के अलावा उप निरीक्षक शंकर नयाल, कुशल सिंह नगरकोटी, पुष्कर आर्या, कमल पंत व कांस्टैबल सत्यजीत राणा शामिल रहे।

Advertisement

Related News