उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इन होनहारों ने किया नाम रोशन, देखिए लिस्ट
CNE DESK/UK Board 10th 12th Toppers 2024 की लिस्ट भी अब जारी हो चुकी है। हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने 100 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है।
यहां देखिए टॉप रेंकर्स —
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं/उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा —
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई।
यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
परीक्षा में…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 30, 2024
हाईस्कूल की लिस्ट देखें —
प्रदेश में प्रथम स्थान
— प्रियांशी रावत, पिथौरागढ़
प्रदेश में द्वितीय स्थान
-शिवम मलेथा पुत्र दिनेश चंद्र मलेथा एवं इंदू मलेथा
जनता एचएसएस मानिपुर चाका रुद्रप्रयाग
प्रदेश में तृतीय स्थान
-आयुष पुत्र संजय शाह एवं पुष्पा देवी
एसवीएम आइसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल
प्रदेश में चौथा स्थान
-पूर्वांशी ध्यानी पुत्री चंद्र मोहन ध्यानी एवं संगीता ध्यानी
जीएमआइसी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल
प्रदेश में पांचवां स्थान
-अर्चित ढौंडियाल पुत्र दिवाकर प्रसाद एवं गंगा
जेएसएनएसएनएम इंटर कालेज गैरसैंण चमोली
प्रदेश में सातवां स्थान
-सिद्धार्थ राणा पुत्र नरेश सिंह राणा एवं सीमा राणा
हिलग्रीन इंटर कालेज बड़कोट उत्तरकाशी
प्रदेश में सातवां स्थान
-मयंक पुरोहित पुत्र राजेंद्र प्रसाद एवं बिमला पुरोहित
एसवीएमएचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल
इंटरमीडिएट की लिस्ट देखें —
प्रदेश में प्रथम स्थान
— अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी
प्रदेश में द्वितीय स्थान
-अंशुल नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी व श्रद्धा देवी
एपीआइसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग
प्रदेश में तृतीय स्थान
-हरीश चंद्र बिजल्वाण पुत्र दर्शन लाल एवं सुनीता बिजल्वाण
एसवीआइएमसी आवास विकास ऋषिकेश
प्रदेश में तृतीय स्थान
-आयुष अवस्थी पुत्र द्वारिका प्रसाद एवं पार्वती देवी
गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी
प्रदेश में छठां स्थान
-अभिषेक पुत्र अनूप सिंह व अमिता रावत
लता बाबा इंटरमीडिएट कालेज शिशोन रुद्रप्रयाग
प्रदेश में आठवां स्थान
-नितिन पोखरियाल पुत्री गुड्डू पोखरियाल एवं माला देवी
लाला ओमप्रकाश ज्ञापदीप गर्ल्स इंटर कालेज लालढांग हरिद्वार
प्रदेश में आठवां स्थान
-द्विव्यांशी उपाध्याय पुत्री संजय कुमार एवं सरिता
एसवीएमआइसी आवास विकास ऋषिकेश