For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इन होनहारों ने किया नाम रोशन, देखिए लिस्ट

01:18 PM Apr 30, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इन होनहारों ने किया नाम रोशन  देखिए लिस्ट
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इन होनहारों ने किया नाम रोशन
Advertisement


CNE DESK/UK Board 10th 12th Toppers 2024 की लिस्ट भी अब जारी हो चुकी है। हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने 100 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है।

यहां देखिए टॉप रेंकर्स —

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं/उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा —

हाईस्कूल की लिस्ट देखें —

प्रदेश में प्रथम स्थान

— प्रियांशी रावत, पिथौरागढ़

प्रदेश में द्वितीय स्थान
-शिवम मलेथा पुत्र दिनेश चंद्र मलेथा एवं इंदू मलेथा
जनता एचएसएस मानिपुर चाका रुद्रप्रयाग

प्रदेश में तृतीय स्थान
-आयुष पुत्र संजय शाह एवं पुष्पा देवी
एसवीएम आइसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल

प्रदेश में चौथा स्थान
-पूर्वांशी ध्यानी पुत्री चंद्र मोहन ध्यानी एवं संगीता ध्यानी
जीएमआइसी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल

प्रदेश में पांचवां स्थान
-अर्चित ढौंडियाल पुत्र दिवाकर प्रसाद एवं गंगा
जेएसएनएसएनएम इंटर कालेज गैरसैंण चमोली

प्रदेश में सातवां स्थान
-सिद्धार्थ राणा पुत्र नरेश सिंह राणा एवं सीमा राणा
हिलग्रीन इंटर कालेज बड़कोट उत्तरकाशी

प्रदेश में सातवां स्थान
-मयंक पुरोहित पुत्र राजेंद्र प्रसाद एवं बिमला पुरोहित
एसवीएमएचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल

इंटरमीडिएट की लिस्ट देखें —

प्रदेश में प्रथम स्थान

— अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी

प्रदेश में द्वितीय स्थान
-अंशुल नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी व श्रद्धा देवी
एपीआइसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग

प्रदेश में तृतीय स्थान
-हरीश चंद्र बिजल्वाण पुत्र दर्शन लाल एवं सुनीता बिजल्वाण
एसवीआइएमसी आवास विकास ऋषिकेश

प्रदेश में तृतीय स्थान
-आयुष अवस्थी पुत्र द्वारिका प्रसाद एवं पार्वती देवी
गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी

प्रदेश में छठां स्थान
-अभिषेक पुत्र अनूप सिंह व अमिता रावत
लता बाबा इंटरमीडिएट कालेज शिशोन रुद्रप्रयाग

प्रदेश में आठवां स्थान
-नितिन पोखरियाल पुत्री गुड्डू पोखरियाल एवं माला देवी
लाला ओमप्रकाश ज्ञापदीप गर्ल्स इंटर कालेज लालढांग हरिद्वार

प्रदेश में आठवां स्थान
-द्विव्यांशी उपाध्याय पुत्री संजय कुमार एवं सरिता
एसवीएमआइसी आवास विकास ऋषिकेश

Advertisement


Advertisement
×