EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: इस बार भैसियाछाना ब्लाक के मेधावी बच्चे पाएंगे मंजुल छात्रवृत्ति

05:21 PM May 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां रानीधारा में आयोजित मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति वितरण समिति की बैठक में निर्णय लिया है कि इस ​वर्ष यह छात्रवृत्ति भैसियाछाना ब्लाक के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को दी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने की। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले यह छात्रवृत्ति लमगड़ा और हवालबाग ब्लाक के चयनित विद्यार्थियों की दी गई थी।

मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति वर्ष 2023 से प्रारम्भ की गई है। यह छात्रवृत्ति हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को दो वर्षों के लिए दी जाती है। इस वर्ष के लिए नए विकासखंड के रूप में भैसियाछाना ब्लॉक का चयन हुआ है। जिसमें वर्ष 2024 में कक्षा 10 उत्तीर्ण हो चुके मेधावी और जरूरतमंद छात्र—छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तय किया गया कि जल्द ही संबंधित विकासखंड के राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को उनके विद्यालयों के माध्यम से आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे, जिन्हें उन्हें पूर्ण रूप से भर कर समिति तक उपलब्ध कराना होगा। अगस्त माह में चयन प्रक्रिया पूर्ण कर छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
बैठक के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने छात्रवृत्ति वितरण की सराहना करते हुए इसके स्वरूप को सतत और दीर्घकालीन बनाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। बैठक में अमन संस्था के रघु तिवारी, नीलिमा भट्ट, प्रभाकर जोशी, यूसी पांडे, नीरज पंत, रमेश सिंह दानू, कल्याण मनकोटी, रमाशंकर, तारा सिंह बिष्ट, पूरन चन्द्र पांडे, प्रमोद जोशी, नीमा कांडपाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related News