For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: इस बार एक सप्ताह चलेगा उत्तरायणी मेला, भव्य व दिव्य होगा

07:24 PM Dec 02, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  इस बार एक सप्ताह चलेगा उत्तरायणी मेला  भव्य व दिव्य होगा

✍️ डीएम आशीष की अध्यक्षता में तैयारी बैठक, सुझाव लिये और व्यवस्थाओं के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेला इस बार भव्य एवं दिव्य होगा। जिला प्रशासन के मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेले को लेकर जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों व मेला कमेटी के सदस्यों से सुझाव लिए गए और तय हुआ कि मेला 7 दिनों तक चलेगा। मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को किया जाएगा।

Advertisement

जिला कार्यालय सभागार में उत्तरायणी मेले की तैयारी संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि उत्तरायणी मेला बागेश्वर की पहचान है। मेले को शान्तिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। मेले की महत्ता को संरक्षित करते हुए इसका आयोजन किया जाएगा। मेले की व्यवस्थाओं पर आपस में विचार विमर्श कर मेले को आकर्षक एवं भव्य रूप देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मेले में स्थानीय कलाकारों को पारम्परिक विधाओं को उजागर करने का मौका देने के साथ ही झोड़ा, चांचरी, छपेली, स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्राथमिकता के साथ होगा। उन्होंने कहा मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सभी विभागों द्वारा नुमाईशखेत मैदान में स्टॉल लगाये जाएंगे। डीएम ने कहा कि पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। इस दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान देने और नशा मुक्ति को लेकर वाल राईटिंग स्लोगन के माध्यम से आमजनमानस को सन्देश देने पर भी जोर दिया गया।

मेले के उद्धघाटन के दिन सांस्कृतिक झॉंकियों के संचालन के समय वाहनों का आवागमन बन्द रखा जाएगा। विभागों को अपने—अपने व्यवस्थाओं को यथासमय कर लेने के निर्देश दिए गए। सर्वसम्मति से तय हुआ कि विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टालों का निर्माण नुमाईशखेत मैदान में किया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिए गए। सेना के बैंड के माध्यम से मेले के स्वरूप को और भव्य एवं आकर्षण बनाने के लिए सैनिक कल्याण अधिकारी को पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट व विधायक पार्वती दास व सुरेश गड़िया ने उत्तरायणी मेले को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए सामंजस्य के साथ कार्य करने पर बल दिया। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, सीएमओ डॉ. कुमार, आदित्य तिवारी, सीओ अंकित कंडारी सहित निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, इंदर सिंह परिहार, दलीप सिंह खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, संजय शाह जगाती, गोविंद सिंह भण्डारी, जयन्त भाकुनी, किशन सिंह मलड़ा, व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी, हरीश सोनी, बाला दत्त तिवारी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भगत डसीला, भुवन काण्डपाल, नीमा दफौटी, प्रधान पुजारी नन्दन रावल, बब्लू नेगी, गीता रावल, दीपक खेतवाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×