For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: इस साल जिला योजना का बजट 7475.70 लाख रुपये

05:49 PM May 24, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  इस साल जिला योजना का बजट 7475 70 लाख रुपये
Advertisement

केवल जनोपयोगी योजनाएं ही जिला योजना में शामिल हों: जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वर्ष 2024- 25 की जिला योजना के लिए जनपद का बजट 7475.70 लाख रुपये रखा गया है। आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिला योजना वर्ष 2024-25 में विभागों द्वारा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने केवल जनोपयोगी योजनाएं ही प्रस्तावित करने के​ निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जिला योजना में सिर्फ वही कार्य प्रस्तावित करें, जो जनोपयोगी हों तथा धरातल पर जिनकी आवश्यकता हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिकारी यह भी देखें कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों के अलावा उनकी दृष्टि में कोई अन्य कार्य जनोपयोगी है तो उसका प्रस्ताव भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा प्रस्तावित कार्य की व्याहारिकता भी देखें एवं यदि उन्हें ऐसा लग रहा है कि कोई कार्य व्यवहारिक रूप से आवश्यक नहीं है, तो उस कार्य के स्थान पर अन्य कार्य प्रस्तावित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश​ दिए और अधिकाधिक किसानों को कार्यों का लाभ दिलाने वाली योजनाओं को प्रस्तावित करने को कहा। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिस कार्य को भी जिला योजना में प्रस्तावित करेंगे, उनमें यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सम्पूर्ण कार्य का टेंडर हो, प्रतिवर्ष के हिसाब से टेंडर न किए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×