EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

इस वर्ष अल्मोड़ा जिले से होगा राज्य में खेल महाकुंभ का आगाज

02:26 PM Sep 29, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ 04 अक्टूबर से न्याय पंचायत स्तर से शुरु होंगी प्रतियोगिताएं
✍️ कई लक्ष्यों के साथ जनवरी 2025 मध्य तक होंगे विविध खेल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इस वर्ष प्रदेश में खेल महाकुंभ का आगाज जिला अल्मोड़ा से होगा। विभिन्न लक्ष्यों के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन का सिलसिला 4 अक्टूबर 2024 से न्याय पंचायत स्तर से शुरु होगा, जो जनवरी 2025 मध्य तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं चलेंगी। जिसकी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इसी सिलसिले में अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में बैठक हो चुकी है। जिसमें वर्चुअल माध्यम से खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी दिशा—निर्देश दिए। वहीं डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अधिकाधिक युवा लेंगे हिस्सा

Advertisement

खेल महाकुम्भ-2024 के सफल आयोजन की तैयारी के सिलसिले में गत शनिवार को अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक हुई। जिसमें वर्चुअल तरीके से खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य के युवाओं को इलेक्ट्रानिक संस्कृति से प्ले ग्राउण्ड संस्कृति की ओर आकर्षित करने के साथ न्याय पंचायत, विकासखण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अधिकाधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। उन्होंने कहा खेल महाकुंभ के तहत राज्य से अधिकाधिक युवाओं को प्रतिभाग कराने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर खेल विभाग के माध्यम से सेना, अर्द्वसैनिक बलों, पुलिस बल में भर्ती के दौरान लाभ दिलाने का लक्ष्य है। मंत्री ने प्रतियोगिता के लिए जरुरी दिशा—निर्देश दिए।
व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों: डीएम

बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को समय पर खेल महाकुंभ की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष खेल महाकुंभ का शुभारंभ जनपद अल्मोड़ा से किया जाना है, इसलिए व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएं। बैठक में युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2024 का आयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं एवं दिव्यांगजनों का खेलों के प्रति आकर्षित करने, 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिह्नित करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा किया जा रहा है।
प्रतियोगिताओं की निर्धारित तिथियां

Advertisement

युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबाल, बैडमिन्टन, फुटबाल, टेबल-टेनिस, ताईक्वांडो, बाक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल, बास्केटबाल, कराटे, हॉकी, मुर्गा झपट, मलखम्ब एवं योगासन आदि प्रतियोगिताएं होंगी। खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत स्तर अण्डर—14 व 17 बालक—बालिका आयुवर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं वालीबाल प्रतियोगिताएं 04 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक होंगी। विकासखण्ड स्तर पर अण्डर—14 व 17 बालक—बालिका आयु वर्ग का चयन के आधार पर एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं वालीबाल तथा अण्डर—20 बालक—बालिका आयु वर्ग में सीधी प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं वालीबाल प्रतियोगिताएं 25 अक्टूबर, 2024 से 15 नवम्बर, 2024 तक चलेंगी।
इनके अलावा जनपद स्तर पर अण्डर 14, 17 व 20 आयु वर्ग में फुटबाल, बैडमिंटन, जूडो, बाक्सिंग, टेबल टेनिस, ताईक्वांडो, कराटे, बास्केटबाल, हैण्डबाल, मलखम्ब, हॉकी, मुर्गा झपट एवं चयन के आधार पर एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं वालीबाल की सीधी प्रतियोगिताएं 16 नवम्बर, 2024 से 10 दिसम्बर, 2024 तक होंगी। राज्य स्तर पर अण्डर 14, 17 व 20 बालक—बालिका आयु वर्ग में सीधी प्रतियोगिता के तहत योगासन एवं चयन के आधार पर फुटबाल, बैडमिंटन, जूडो, बाक्सिंग, टेबल टेनिस, ताईक्वांडो, कराटे, बास्केटबाल, हैण्डबाल, मलखम्ब, हॉकी, मुर्गा झपट तथा अण्डर—23 बालक—बालिका आयु वर्ग में चयन के आधार पर कबड्डी, वालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं 15 दिसम्बर, 2024 से 31 जनवरी, 2025 के मध्य तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की अण्डर 14—23 वर्ष बालक—बालिका आयु वर्ग की सीधी प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स (ब्लाइण्ड टी-11, टी-13, मूक बधिर लोर लिम्ब एवं स्पाईनल, अपर लिम्ब) बैडमिंटन एकल वर्ग अपर लिम्ब, लोअर लिम्ब, व्हील चेयर मूक बधिर का आयोजन 10-11 जनवरी, 2025 को किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related News