EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी: ट्रकों के फर्जी बीमा प्रमाण पत्र बनाने वाले नपेंगे

09:07 PM Dec 19, 2023 IST | CNE DESK
प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल।
Advertisement

👉 एसएसपी मीणा ने शिकायतों पर गंभीर, जांच को बनाई टीम

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: कतिपय लोगों द्वारा खनन के लिए ट्रक वाहनों के फर्जी बीमा प्रमाण पत्र बनाने की शिकायतों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने गंभीरता से लिया है। अब उन्होंने इसकी गहन जांच कराने और वैधानिक कार्यवाही करने की ठानी है। इसके लिए एक टीम गठित कर दी है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पूर्व में ट्रक वाहन में दो सीटर के बीमा प्रमाण पत्र संलग्न होना प्रकाश में आया था। इस मामले पर पूर्व में लालकुआं थाने में अभियोग भी पंजीकृत हुआ और कार्यवाही की गई है। ऐसी ही शिकायतों पर अब एसएसपी मीणा ने ऐसा फर्जी कार्य करने वालों को सबक सिखाने और इस पर रोक लगाने की ठानी है। इसी क्रम में उन्होंने गहनता से जांच कराने के लिए एक टीम गठित कर दी है। यह टीम खनन के लिए फर्जी बीमा प्रमाण पत्र बनाये जाने की जांच करेगी। इस जांच में पकड़ में आने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

Related News