बागेश्वर: रामलीला मैदान में निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की धमकी
✍️ बेरोजगार संघ के कुमायूं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा जिला पंचायत अध्यक्ष से मिले
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ज़िला पंचायत क्षेत्र शामा के मुख्यालय में रामलीला मैदान निर्माण में योजना बोर्ड बनने के बाबजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। बेरोज़गार संघ के कुमाउं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव से मुलाकात की। जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 2022-23 की योजना अभी तक नहीं पूरी की जाने को लेकर जवाबदेही तय की जाए और ज़िम्मेदार के ख़िलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। कार्य शुरू नहीं होने के बाबजूद भी बनाए गए योजना बोर्ड की जांच की जाए और दोषी पर कार्रवाई हो। योजना निर्माण के पूर्ण होने की अवधि लिखित रूप में बताई जाए। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र कोरंगा ने बताया कि रामलीला मैदान का निर्माण नहीं होने से उत्तरैणी कौतिक का आयोजन मुख्य बाज़ार में करना पड़ रहा है। प्रवीण कोरंगा ने कहा कि मैदान ना होने से युवाओं को खेल खेलने में समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो वह आंदोलन करेंगे। दौरान नव युवक मंगल दल के कोषाध्यक्ष महेश कोरंगा, दीपक कोरंगा, नारायण कोरंगा, देवेंद्र कोरंगा आदि मौजूद रहे।