For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड : एक्साइज सब इंस्पेक्टर को दी गोली मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

03:28 PM Mar 28, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   एक्साइज सब इंस्पेक्टर को दी गोली मारने की धमकी  मुकदमा दर्ज
एक्साइज सब इंस्पेक्टर को दी गोली मारने की धमकी
Advertisement

📌 आबकारी उप निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा

👉  शराब की अवैध बिक्री की जांच पर पहुंचे थे अधिकारी

सीएनई ​डेस्क। अवैध शराब बिक्री की जांच कोे गए आबकारी उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector) को शराब विक्रेता द्वारा गोली मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।​ शराब बंदी के दिन शराब बेचे जाने पर आबकारी विभाग से उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे थे। तब तो अवैध रूप से शराब बेच रहा व्यक्ति फरार हो गया, लेकिन बाद में उसने एसआई को फोन कर उनके साथ गाली—गलौज की। गोली चलाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोपी की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह मामला पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। यहां आबकारी उप निरीक्षक ने शराब विक्रेता पर गोली मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। उनक कहना है कि होली पर शराब बंदी के दौरान शराब बेचने की जानकारी मिलने पर वो मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही थी। जिस पर उन्हें देखकर शराब विक्रेता फरार हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने फोन पर जान से मारने की धमकी दे दी।

Advertisement

अवैध रूप से शराब विक्रय की मिली थी सूचना

गंगोलीहाट क्षेत्र अंतर्गत आबकारी उप निरीक्षक मो. अससीस सिद्दीकी के अनुसार शांति व्यवस्था को देखते हुए होली के मद्देनजर 25 और 26 मार्च को शराब ब्रिकी पर पूर्णतया रोक लगाई हुई थी। जिलाधिकारी रीना जोशी ने इस मसले को लेकर एक आदेश भी जारी किया था। इस बीच सूचना मिली कि दुकान बंदी के दौरान गंगोलीहाट स्थित विदेशी मदिरा दुकान के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।

पहले मौके से भागा, फिर फोन पर दी धमकी

सूचना के बाद आबकारी उप निरीक्षक टीम सहित मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पाया कि विदेशी मदिरा की दुकान का विक्रेता है बंदी के दिन अवैध रूप से शराब बेच रहा था। विक्रता मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। कुछ समय बाद उप आबकारी निरीक्षक सिद्दीकी के मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। उक्त व्यक्ति उनके साथ अभद्रता करने लगा आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उन्हें गोली मारने की भी धमकी दी।

झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी

आबकारी उपनिरीक्षक ने आरोप लगाय कि व्यक्ति द्वारा गाली—गलौज और झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। आबकारी उप निरीक्षक ने गंगोलीहाट पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर किया है और जांच की जा रही है।

Advertisement


Advertisement
×